टॉप न्यूज़दुनियादेशराजनीति

मोदी के कड़े एक्शन से घबराया पाकिस्तान, तत्काल बुलाई अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

Pakistan Scared From India’s Action: इशाक डार ने एक्स पर कहा कि समिति गुरुवार को इस बारे में बैठक करेगी. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारियों से बनी है. इसे केवल बाहरी खतरे या बड़े आतंकवादी हमले के मामलों में बुलाया जाता है.

 

पाकिस्तान सरकार ने कहा कि वह कश्मीर में हुए घातक हमले के बाद भारत द्वारा लगाए गए कूटनीतिक उपायों का जवाब देने के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाएगी. उप प्रधानमंत्री इशाक डार विदेश मंत्री भी हैं. इशाक डार ने एक्स पर कहा कि समिति गुरुवार को इस बारे में बैठक करेगी. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारियों से बनी है. इसे केवल बाहरी खतरे या बड़े आतंकवादी हमले के मामलों में बुलाया जाता है.

 

पाकिस्तान में भारत का खौफ

पहलगाम में आतंकवादी घटना कराने के बाद से पाकिस्तान खुद भी घबराया हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में बुधवार को एक बड़ी बैठक हुई. जिसमें इस हमले के बाद की स्थितियों को मंथन किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज पाकिस्तान में एक बड़ी बैठक हुई. जिसमें तीनों सेना के प्रमुख भी शामिल रहे. इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थितियों पर चर्चा हुई. बैठक के इतर पाकिस्तान एयरफोर्स को चाक-चौबंध रखा गया है. इस बैठक में पाकिस्तान सेना प्रमुख सहित अन्य सभी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे. अब गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक कर वो फिर आगे का आकलन करेगा. पाकिस्तानी मीडिया भी भारत की तरफ से हमले की आशंका की खबरें चला रहा है.

 

पाकिस्तान में मचा है बवाल

आपको बता दें कि पाकिस्तान में इस समय बवाल मचा हुआ है. बलोचिस्तान में पहले ही गदर मचा हुआ है. इधर, इमरान खान और उनकी पार्टी भी शहबाज शरीफ की नाक में दम किए हुए है. वहीं हाल ही में बिलावल भुट्टो ने भी शहबाज शरीफ को धमकी दे दी है. सिंधु नदी नहर परियोजना पाकिस्तान की संघीय सरकार की ‘गले की फांस’ बन गई है. सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने धमकी दी है कि अगर इस प्रोजेक्ट को स्थगित नहीं किया गया तो वह सरकार से बाहर हो जाएगी. वहीं पड़ोसी अफगानिस्तान से भी पाकिस्तान से भी ठनी हुई है. ऐसे में अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो वो कहीं का नहीं रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!