नंदौली में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य आयोजन,रामनगर ने पहले मुकाबले में दर्ज की जीत

सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नंदौली गांव स्थित खेल मैदान में बाबा नूर शहीद क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ.शोएब मुस्तफ़ा जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी वार्ड नं. 25 एवं विशिष्ट अतिथि बल्दीराय प्रधान संघ अध्यक्ष व पासी समाज जिला अध्यक्ष श्रीपाल पासी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि डॉ.शोएब मुस्तफा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की।उद्घाटन मुकाबला सोनबरसा 11 और रामनगर 11 टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सोनबरसा 11 ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आठ ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में सोनबरसा की टीम मात्र 56 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में रामनगर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को मात्र 5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की।मैदान पर भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और हर चौके-छक्के पर तालियों की गूंज सुनाई दी।
प्रतियोगिता में ग्रामीणों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था।इस मौके पर डॉ. जहीर खान, मास्टर शमीम खान, मास्टर क़दीर खान, प्रधान अकील अहमद, अकरम कोटेदार, एहरार खान, डॉ. शादाब मुस्तफ़ा, समाजवादी पार्टी के अयोध्या प्रवक्ता कट्टू पांडेय, असगर रज़ा, जसीम खान, डॉ. नोमान और बब्बू (ब्रेटली) सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।