नगर पालिका परिषद सीमान्तर्गत भवन / भू स्वामियों एवं अध्यासियों को गृहकर जलकर टैक्स में मिलेगी छूट
वित्तीय वर्ष 2025-26 में समस्त भवन / भू स्वामियों एवं अध्यासियों को मिलेगी छूट
आगामी 30 सितम्बर तक 10 प्रतिशत की रहेगी छूट
अवधि 30 सितम्बर, 2025 तक पालिका प्रशासन ने लिया निर्णय
सुल्तानपुर – नगर पालिका परिषद सीमान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में समस्त भवन / भू स्वामियों एवं अध्यासियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की गृहकर जलकर की कुल मॉग पूर्व बकाया सहित की धनराशि को जमा करने पर जनहित में वित्तीय वर्ष 2025-26 के गृहकर जलकर की धनराशि पर 10 प्रतिशत की छूट दिनांक 30 सितम्बर, 2025 तक प्रदान की जायेगी।
समस्त भवन / भू स्वामियों एवं अध्यासियों अपनी सम्पत्ति का गृहकर जलकर की देय सम्पूर्ण धनराशि दिनांक 30 सितम्बर, 2025 तक जमा कर वर्तमान वित्तीय वर्ष की मॉग पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिन भवन स्वामियों एवं अध्यासियों को उनके गृहकर जलकर के बिल प्राप्त नहीं हुए हों, वह कार्यालय नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में सम्पर्क कर बिल प्राप्त कर तत्काल भुगतान कर सकते हैं।