क्राइम
पत्नी ने पति को छत से धकेला, घटना को अंजाम देने के बाद बीबी हुई फरार।
सुल्तानपुर – कलियुगी पत्नी ने पति को छत से धकेला। घटना को अंजाम देने के बाद बीबी हुई फरार। पत्नी का आरोप शराब पीकर पति करता था आए दिन ड्रामा। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कांशीराम कालोनी क्षेत्र में बीती रात हुई वारदात। परिजनों का आरोप, चरित्रहीन पत्नी ने रास्ते से हटाने के लिए की पति की हत्या। नगर कोतवाल धीरज कुमार बोले, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा किया गया दर्ज। पत्नी के खिलाफ पंजीकृत किया गया अभियोग।