सुल्तानपुर के 2064 विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान का एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व डी एम हर्ष कुमार ने किया शुभारंभ,जिले को मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडल स्कूल निर्माण के लिए 24 करोड़ की धनराशि की मिली सौगात।

सुल्तानपुर – सुल्तानपुर जिले के 2064 परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान का नए शिक्षा सत्र के पहले दिन आज दोपहर उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी हर्ष कुमार ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।
सुल्तानपुर जिले को मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडल स्कूल निर्माण के लिए 24 करोड रुपए की धनराशि आज नए शिक्षण सत्र के पहले दिन ही निर्माण एजेंसी को स्थानांतरित कर दी गई है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता,जिला सूचना अधिकारी डॉ धीरेन्द्र यादव समेत बड़ी संख्या में अधिकारीगण मौजूद थे।कार्यक्रम स्थल पर नए नामांकन वाले बच्चों को शिक्षकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया।समारोह में बच्चों को पाठ्य पुस्तक व स्टेशनरी को भी वितरण किया गया।जिले के समस्त विद्यालयों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सजीव प्रसारण कार्यक्रम को स्कूली बच्चों शिक्षकों एवं अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का कथन अक्षरसह सही है, उन्होंने कहा कि 2017 के बाद बेसिक स्कूलों की तस्वीर बदल गई है अब बेसिक स्कूलों के बच्चों को 26 सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि जिले के समस्त परिषदीय स्कूलों में सत प्रतिशत नामांकन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, उन्होंने बताया कि शिक्षक घर-घर संपर्क कर नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण करें और लक्ष्य की प्राप्ति करें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिले के कई ऐसे मॉडल प्राथमिक विद्यालय चल रहे हैं जो निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पीछे छोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के 28 पीएम श्री विद्यालय कायाकल्प के रूप में विकसित है।