सुल्तानपुर : शहर से सटे प्राचीनतम लोहरामऊ देवी धाम के श्रद्धालु भवन पर अतिक्रमण कारियों ने कब्जा जमा लिया है। ट्रस्ट अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी उर्फ सोखा प्रधान ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग उठाई है । उनका कहना है कि तत्कालीन विधायक रहे सूर्यभान सिंह ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बैठने और अन्य सामाजिक कार्य के लिए भवन अपनी निधि से प्रदान किया था। जिस पर स्थानीय अतिक्रमणकारियों ने कब्जा बना लिया है। इसके साथ ही प्रमुख मार्ग पर जल भराव की स्थिति देखी जा रही है। उन्होंने शहर विधायक विनोद सिंह का संपर्क मार्ग जीर्णोद्धार के लिए आभार जताया है। कहा कि प्राचीनतम देवी मंदिर की व्यवस्था और श्रद्धालुओं के लिए सुविधा दुरुस्त रखना हमारी प्राथमिकता में है। इसके लिए हम हर संभव प्रयास जारी रखेंगे। उन्होंने खराब पड़े हैंडपंप की रिबोर के लिए भी विकास विभाग से सहयोग मांगा है।