
सुल्तानपुर। बहुचर्चित नरेश चंद्र माहेश्वरी आत्महत्या कांड में अभी तक कोई कार्रवाई या गिरफ्तारी न होने से परिजनों में रोष है,,नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होने से निराश परिजनों ने दो अप्रैल को काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की
,काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता तथा स्व.नरेश माहेश्वरी के अनुज व मंच के जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस कप्तान से मुलाकात सकारात्मक रही और कप्तान ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले में विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल रवाना किया जाएगा, प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी,सभासद दिनेश चौरसिया, गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह,राजेंद्र जायसवाल,अश्विनी वर्मा,सुधीर गुप्ता,मनोज जैन,अरविन्द द्विवेदी,माणिक लाल,राजीव सोनी,संतोष जायसवाल आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान