हनुमान जयंती पर खुदाई के दौरान मिली प्राचीन हनुमान जी की प्रतिमा, क्षेत्र में बना कौतूहल।

सुलतानपुर/कूरेभार– आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर विकास खंड कूरेभार क्षेत्र में स्थित ग्राम सभा फूलपुर मे ख़ुदाई के दौरान मिली प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति। स्थानीय लोगो के लिए बना कौतूहलम। इस दौरान क्षेत्रवासियों की जुटी भारी भीड़ । स्थानीय लोगो की मदद से हनुमान प्रतिमा को साफ सफाई कर निकाला गया बाहर।
आप को बता दे कि फूलपुर गांव में सुरेश पांडे के घर के सामने हो रही थी शौचालय के लिए खुदाई। शौचालय का गड्ढा खोदते समय मजदूरों का फावड़ा कठोर चीज से टकराया तब मजदूरों ने घबरा कर मालिक को बुलाया और खुदाई की, खुदाई के दौरान गड्ढे से मिली प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति।
सूचना मिलने पर कूरेभार थाने की पुलिस हुई एक्टिव और थाना अध्यक्ष शरदेंदु दूबे मौके पर पहुंच कर स्वयं प्रतिमा निकालने का कार्य किया प्रारंभ।
हनुमान जन्मोत्सव के दिन प्रतिमा मिलने से इलाके भर में हलचल सी मचने लगी और हनुमान जी के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ने लगी। आज के दिन प्रतिमा मिलने से गांव वालों में आस्था का सैलाब जग गया।और मंदिर बनाने की खुसफुसाहट होने लगी।