
सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में बीएससी अंतिम वर्ष का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें रूतिका पाण्डेय को मिस फेयरवेल व लक्ष्मीकांत मिश्र को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी संस्थान की पहचान होते हैं। पढ़ाई पूरी करके वह जहां जहां जायेंगे वहां वहां महाविद्यालय का नाम जगमगायेगा।
स्वागत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रीति प्रकाश व आभार ज्ञापन विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर डॉ पुष्कर प्रताप तिवारी, डॉ जीतेन्द्र यादव, गोरखनाथ चौरसिया , विपिन सिंह व शिवानी पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।