छोटी बहन की शादी में आयी बड़ी बहन की करंट से हुई मौत

सुल्तानपुर-थाना क्षेत्र बल्दीराय अंतर्गत भवानीपुर में राम प्रकाश पाण्डेय के यहां शादी समारोह में आई युवती की ई-रिक्शा की बैटरी का तार पकड़ने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई.थाना क्षेत्र के उक्त गांव के राम प्रकाश के यहां 18 अपैल को शादी समारोह था,जिसमे उनकी बडी बेटी मंशा देवी पत्नी कृष्ण कुमार निवासी जामों भी निमंत्रण में आई थी,मंशा देवी ने वगल में ही ई- रिक्शा की चार्ज हो रही बैटरी का तार अनजाने में पकड़ लिया जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई.सूचना पर पहुंची बल्दीराय पुलिस ने शव का पंचनामा करवाने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया.मातम में बदल गई शादी की खुशिया.18 अपैल को राम प्रकाश की बेटी की शादी थी शादी की रस्म धूम-धाम से अदा की गई.लेकिन 19 अपैल को जब विदाई की व्यवस्था हो रही थी कि अचानक यह घटना घटित हो गई.इस घटना से परिवार में लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.मंशा देवी पांच बहनो में सबसे बडी बहन थी. मृतका के एक लड़की सोनाक्षी उम्र 10 वर्ष तथा एक लड़का शिवांश उम्र 5 वर्ष है.