
जनपद सुल्तानपुर में शहर के मुरारी दास की गली बलवंता देवी मंदिर विभाग कार्यालय विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हिंदुओं के नरसंहार व हिंदुओं के पलायन को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। विहिप के जिले के हर प्रखंड से आए हुए पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा विभाग कार्यालय से विरोध प्रदर्शन के लिए निकलकर जय श्री राम के नारे के साथ हिंदुओं की ये हुंकार नहीं सहेंगे अत्याचार,हिंदू विरोधी ममता सरकार – नहीं चलेगी नहीं चलेगी, बंद करो बंद करो – हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो,ममता बनर्जी होश में आओ – हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो,हिंदुओं का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान,बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू हो ऐसे उद्घोष करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर जिलाधिकारी कुमार हर्ष को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग किया गया कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है,हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है,राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बोध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है। अतः अपने बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में दिया जाय। बंगाल की हिंसा की जाँच NIA के द्वारा करवाई जाय और दोषियों को अविलंब दंडित किया जाय।बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर तत्काल उनको दंडित किया जाय उन पर रोक लगाया जाय।ज्ञापन में मुख्य रूप से नागेंद्र सिंह प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख,विकाश संगठन मंत्री विहिप, डॉ बीबी सिंह (जिला संरक्षक) ,डॉ दिवाकर सिंह जिला उपाध्यक्ष,संतोष पांडेय , सच्चिदानंद जिला मंत्री विहिप, रमेश जी,डॉ श्रीप्रकाश ,प्रशांत यादव,राममूर्ति विश्वकर्मा,दीपक आर्या,,संजय तिवारी,संतोष सिंह राज, राजेश्वर सिंह,राहुल पांडेय, डॉ शरद बर्मा,सोहन लाल मौर्य,चित्रसेन सिंह,सुरेश बहादुर श्रीवास्तव,सीमा सिंह,प्रतिभा बरनवाल,गौरव पांडेय,प्रांजल सिंह,अजय मोदनवाल,राकेश,हेमंत शर्मा,राहुल सिंह,नीलेश तिवारी,राजेश यादव संयोजक बजरंग अखंड नगर,राकेश उत्कर्ष सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।