सुल्तानपुर – संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 16 वर्षीय किशोरी ने लगाई फांसी, मौत। सपना पुत्री प्रहलाद निवासी बेलौली थाना कूरेभार के रूप में मृतक किशोरी की पहचान। पुलिस बता रही मृतक किशोरी को मानसिक विक्षिप्त। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने किया मृतक किशोरी का अंतिम संस्कार। थाना अध्यक्ष कूरेभार रवींद्र कुमार सिंह बोले, जानकारी मिलने तक मृतक किशोरी का हो चुका था अंतिम संस्कार। ग्रामीणों द्वारा मानसिक विकसित बताई जा रही मृतक किशोरी।
Check Also
Close