हज यात्रा पर जाने वाले 96 यात्रियों का हुआ टीकाकरण एवं प्रशिक्षण।

सुल्तानपुर। इस वर्ष जिले से हज यात्रा पर जाने वाले 96 यात्रियों के लिए 22 अप्रैल, मंगलवार को जामिया इस्लामिया खैराबाद में टीकाकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. भारत भूषण ने किया। उन्होंने दोनों केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों की टीम गठित की थी, जिन्होंने सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक यात्रियों को क्वाड्रिवेलेंट मेनिंजोकोकल मेंनिनजाइटिस वैक्सीन, सीजनल इन्फ्लुएंजा वैक्सीन और पोलियो ड्रॉप दी।
इस मौके पर एडिशनल सीएमओ डॉ. लालजी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने भी केंद्र का निरीक्षण किया। टीकाकरण कार्य में डॉ. सबा, डॉ. मुहम्मद याहिया खान, डॉ. तहसीन तौफीन, शादाब खान, फार्मासिस्ट विवेक पांडेय, एएनएम ज्योति श्रीवास्तव व नीलम वर्मा तथा स्टाफ नर्स बीना खान की टीम शामिल रही।
कार्यक्रम के दौरान हज यात्रियों को यात्रा के दौरान आवश्यक स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों के साथ-साथ हज के अरकान यानी धार्मिक क्रियाओं की जानकारी भी दी गई। यह प्रशिक्षण जिला हज ट्रेनर मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी द्वारा दिया गया, जो जामिया इस्लामिया खैराबाद के प्रबंधक व मरकज मस्जिद के पेश इमाम हैं।
इसके अतिरिक्त मदरसा जामिया अरबिया में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जहां 55 हज यात्रियों को टीका लगाया गया और प्रशिक्षण दिया गया। जामिया इस्लामिया केंद्र पर 41 लोगो को लगा टीका दोनों जगह कुल 96 लोगों को टीकाकरण कर प्रशिक्षण दिया गया।इस कार्यक्रम को मौलाना मुहम्मद मकबूल कासमी ने संपन्न कराया। इस अवसर पर सीओ सिटी प्रशांत सिंह, कोतवाल धीरज कुमार, समाजसेवी निजाम खान, मुफ्ती तौफीक, हाफिज इरफान सहित कई संभ्रांत नागरिक भी मौजूद रहे।