
सुल्तानपुर-जिले से लेकर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ नेता मो० ज़फ़र खान ने आज लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश पांडे स्वयं मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कांग्रेस के कई अहम चेहरे जैसे जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य कु. निकलेश सरोज, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, जिला महासचिव आवेश हाशमी, प्रदेश सचिव अनीश भाई, फैयाज भाई और सूफियान भाई समेत बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मो. ज़फ़र खान के कांग्रेस में शामिल होने को पार्टी ने एक “सशक्त राजनीतिक संदेश” बताया है और इसे आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस की रणनीति में एक अहम कदम माना जा रहा है।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान