प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने मेडिकल कालेज के विभागों का किया निरीक्षण , संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश

लापरवाही बर्दाश्त नही – डॉ सलिल श्रीवास्तव
सुल्तानपुर। जनपद के एकमात्र चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने आज सुबह मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण किए,
महिला अस्पताल के पंजीकरण काउंटर , ओपीडी ,प्रतीक्षालय , औषधि वितरण कक्ष , पैथोलॉजी सैम्पल कलेक्शन काउंटर , टीकाकरण केंद्र, ए एन सी ,पी एन सी , एच आर पी क्लीनिक , एन आई सी यू , ओ टी , लेबर रूम में पहुच कर सम्बंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए, वही वार्डो में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके उपचार के बारे में जानकारी की । प्राचार्य के अचानक इस निरीक्षण से कर्मचारियों और डॉक्टरों में हलचल मच दिखाई पड़ी, वही प्राचार्य द्वारा कर्मचारियों को वर्दी दुरुस्त रहने व समय से नियत स्थान पर रहने की हिदायत दी ।
साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था को लेकर प्राचार्य द्वारा सफाई प्रभारी को सख्त आदेश दिए गए, वार्डो व परिसर कीसाफ सफाई रहने की निर्देश दिए गए
महिला अस्पताल के बाद प्राचार्य ने ब्लड बैंक संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्राचार्य ने कहा कि , जरूरत मन्दो को रक्त की मदद के लिए तत्पर रहें अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए प्राचार्य ने नई बिल्डिंग में स्थानांतरित हुए विभागों के वार्ड में अनाधिकृत प्रवेश पर भी सख्ती संबंधित को निर्देश देते हुए सख्ती रखने का आदेश दिए ।