
बल्दीराय/सुल्तानपुर – सुलतानपुर जिले के बल्दीराय का सरकारी पोषाहार खंडासा के सिधारी बाजार में बिकने आया। ग्रामीणों को भनक लगी तो पोषाहार व खरीदार दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बल्दीराय ब्लाक के पूरे कन्हई गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों एवं धात्री महिलाओं में वितरित किया जाने वाला दलिया व रिफाइंड वितरित न कर उसे जूट के 11 बोरों में भर कर खंडासा थाना अयोध्या के सिधारी बाजार में एक टुकान पर बेचने के लिए लाया गया था। शक होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
सूचना उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार को दी गई। उप जिलाधिकारी ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। पुलिस सामान खरीद रहे व्यक्ति व पोषाहार को थाने ले आई और इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद तिवारी को दी गई और जांच पड़ताल की गई। उप जिलाधिकारी ने बताया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। खंडासा पुलिस को निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया गया है।
प्रभारी सीडीपीओ बल्दीराय राजवंती सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान