
विधायक के काफिले पर हमले को लेकर क्षेत्रीय लोगों व कार्यकर्ताओं में आक्रोश
बल्दीराय सुल्तानपुर – बुद्ध पूर्णिमा पर क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों से वापस लौट रहे इसौली विधायक के काफिले में चल रहे वाहनों पर जान से मारने की नीयत से ट्रक संख्या RJ 10 GB5062 ने टक्कर मार दी।दुर्घटना में काफिले का एक वाहन क्षति ग्रस्त हो गया। विधायक के बीच बचाव के बाद जब घटनास्थल से विधायक पारा चौराहे पर पहुंचे तो ट्रक ड्राइवर मो० दानिश s/o मो० अहमद ने साथियों के साथ दुबारा पहुंचकर विधायक व उनके हमराहियों से गाली गलौज करते हुए असलहा छीनने का प्रयास करते हुए मारपीट की।घटना की लिखित तहरीर विधायक के गनर ने बल्दीराय पुलिस को दी है।
बता दे कि सोमवार रात करीब 09 बजे इसौली विधायक मो ताहिर खान अपने सरकारी गनर के साथ बल्दीराय थाना क्षेत्र हैधनाकला से बुद्ध पूर्णिमा के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में अनियंत्रित ट्रक चालक द्वारा विधायक के काफिले में चल रहे वाहन पर जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी।घटना में काफिले का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।जिसके बाद विधायक के सरकारी गनर ने ट्रक ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक ड्राइवर ने गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की।जिस पर विधायक ने क्षेत्र की जनता का हवाला देते हुए मामले को शांत करा दिया। विधायक का काफिला जब घटना स्थल से पारा चौराहा की तरह चला गया तो ट्रक ड्राइवर ने पीछा करते हुए पारा चौराहे पर ट्रक ले जा कर खड़ी कर दिया और विधायक सहित काफिले को ढूंढना शुरू किया तो जानकारी करके पारा-हलियापुर रोड पर सेमरा के पास विधायक क्षेत्रीय काम निपटा रहे थे वहीं ट्रक ड्राइवर मो० दानिश पुत्र मो० अहमद अपने 20,25 साथियों के साथ पहुंच मारपीट करने लगा व सरकारी गनर का असलहा छीनने की कोशिश करने लगा।तब गनर ने डायल 112 को सूचना दी।पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना की लिखित सूचना विधायक के गनर शहमुद्दीन व मो शाहजहां खान ने पुलिस को दी है।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान