यूपी
राज्य महिला आयोग की सदस्य नेहा प्रभात पहुंची जिला कारागार सुल्तानपुर

सुल्तानपुर -राज्य महिला आयोग की सदस्य नेहा प्रभात पहुंची जिला कारागार सुल्तानपुर। महिला कैदियों और बंदियां से पूछताछ करते हुए उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का किया आवाहन। जेल में अव्यवस्थाओं को लेकर जेल अधीक्षक अरविंद प्रांजल के साथ की वार्ता। उन्होंने बंदियों के सुख सुविधा बेहतर रखने और उनके लिए सकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक कार्यक्रम चलाने का दिया निर्देश।