सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल में दो दिवसीय समर कैंप का उत्साहपूर्वक समापन
सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल गनापुर बल्दीराय में आयोजित दो दिवसीय समर कैंप का समापन मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। समर कैंप में छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए अनेक रचनात्मक और बौद्धिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।कैंप के दौरान बच्चों के लिए कक्षा वार खेल प्रतियोगिताएं, क्विज, स्विमिंग पूल गतिविधियां, एजुकेशनल वीडियो सत्र, एक्टिविटी रूम में गेम्स, और स्मार्ट क्लास के माध्यम से रचनात्मक शिक्षण किया गया। इसके अलावा मोबाइल के दुष्प्रभावों पर लघु नाटिका, अच्छी और बुरी आदतों पर आधारित प्रस्तुतियाँ, मिट्टी के बर्तन बनाना, लीफ प्रिंटिंग, पेंटिंग, बॉटल डेकोरेशन जैसी गतिविधियाँ भी कराई गईं।इस बार के समर कैंप की विशेष बात यह रही कि इसमें अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिताओं और खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कई अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पुरस्कार प्राप्त किए।विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय कोऑर्डिनेटर सुश्री ज्योति दुबे ने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।समापन अवसर पर सभी बच्चों व अभिभावकों को जूस व तरबूज वितरित किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव, विनोद त्रिपाठी, अरुण तिवारी, विकास शुक्ला, प्रज्ञा शुक्ला, रेखा, सुनील, अंजलि, उमेश, साधना, प्रिया, गुलिस्ता, तबस्सुम, ओम प्रकाश, अरमान, योगेश, अनुज मिश्रा, अरविंद, संजय सिंह, प्रताप बहादुर सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।वहीं अभिभावकों में कल्पना, स्मिता, रमेश, आशीष, अरविंद, सुनील, मंजू सिंह सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही। अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व और रचनात्मकता को निखारने में सहायक होते हैं और हर विद्यालय में इस तरह की पहल होनी चाहिए।