
बल्दीराय/सुल्तानपुर– सपा के अथक प्रयास से जातीय जनगणना की घोषणा हुई,पीडीए एक विचार है जो जन जन तक पहुंचाना है विधान सभा इसौली की मासिक बैठक में अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव ने कहा।
इसौली विधान सभा अध्यक्ष स्वामी नाथ यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक विरधौरा मोड़ हीरानगर विकाश खण्ड बल्दीराय में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से विधान सभा अध्यक्ष द्वारा संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया और इसी के साथ पी डी ए के जननायक माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव अनवरत एवं अथक प्रयासों के चलते जातीय जनगणना कराने की घोषणा हुई इसके बारे में भी आम जनमानस के बीच में चर्चा करने की जिम्मेदारी संगठन के पदाधिकारियों को दी गई।
महासचिव रियाज़ अहमद द्वारा मतदाता सूची में नाम बढ़ाने पर विशेष जोर दिया, मीटिंग का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बल्दीराय बिर्जेश यादव द्वारा किया गया इस मौके पर तनवीर खान,अजय कुमार राम लखन मौर्य राम देव यादव, बद्रीनाथ यादव, रंजीत यादव, अनुराग यादव राम नारायण विस्कर्मा रमेश यादव रविशंकर यादव सिराज अहमद उर्फ़ बाबा, सत्यदेव यादव, ह्रदय राम यादव, मनुराम यादव, अकबर अली, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – इम्तियाज खान