जातीय जनगणना की मंजूरी मिलने पर कांग्रेस ने मनाया जश्न, निकाली धन्यवाद यात्रा

राहुल गांधी के संघर्षों के आगे मोदी सरकार ने टेके घुटने : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में जातीय जनगणना की मांग को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने खुशी का इजहार किया। अखिल भारतीय व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर में धन्यवाद जुलूस निकाला गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व एवं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जश्न मनाते हुए सड़क पर उतर गए। सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी धन्यवाद जुलूस लेकर राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी बढ़े चलो की नारेबाजी करते हुए लाल डिग्गी चौराहा, सुपर मार्केट, डाकखाना चौराहा, नगर पालिका होते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पहुंचे उसके बाद विकास भवन, जिला पंचायत कार्यालय के सामने से होते हुए तिकोनिया पार्क व पंत स्टेडियम होते हुए वापस कॉंग्रेस कार्यालय तक जुलूस निकालकर पद यात्रा की जहां धन्यवाद जुलूस यात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए यह कहावत उस वक्त चरितार्थ हो गई, जब केंद्र की मोदी सरकार ने देश में जातीय जनगणना को मंजूरी दी, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सच व न्याय की बात करते हैं, जातीय जनगणना के लिए उन्होंने संसद में, रैलियों में, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीटिंग में और पार्टी के एजेंडे में जनगणना करने की बात कही थी और आज मोदी सरकार ने उनके संघर्षों के आगे घुटने टेक दिए है।
उन्होंने कहा ऐसे कई उदाहरण हैं जिस पर मोदी सरकार ने घुटने टेके है मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित के विरोध में लाये गए तीन काले कानून का राहुल गांधी ने विरोध किया था उसे भी मोदी सरकार ने वापस लिया, नोटबंदी से आतंकवाद को मिटाने,काला धन लाने व भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात भाजपा सरकार ने कही थी लेकिन विफल रही, वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सच की आवाज को बुलंद करते है उन्होंने कोविड काल के पूर्व से ही देश को आगाह किया था कि कोरोना भयानक रूप ले सकता है आखिर वही हुआ। आज देश में जातीय जनगणना को मोदी सरकार ने मंजूरी दी है यह जीत राहुल गांधी के साथ साथ पूरे देश के नागरिकों की जीत है। वहीं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि देश में जातीय जनगणना को मंजूरी दिया जाना राहुल गांधी के संघर्षों की बड़ी जीत है,इसे जनता जान रही है कि कौन उनके हित की बात मजबूती से करता है आज राहुल जी के संघर्षों को हम सलाम करते हैं। वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता सलाउद्दीन हाशमी और पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने सदन में कहा था जातीय जनगणना का बिल मैं सदन में पास कराकर ही रहूंगा आखिरकार राहुल जी के दबाव के कारण केंद्र सरकार को झुकना ही पड़ा और सरकार ने जातीय जनगणना की मंजूरी दे दी है। जुलूस में वरिष्ठ नेता अपरबल सिंह,राहुल त्रिपाठी, ममनून आलम, हामिद राईनी, सुब्रत सिंह सनी, आवेश अहमद,अतहर नवाब, सुनील सिंह चौहान, हौशिला प्रसाद भीम, सुरेश चंद्र मिश्र,नफीस फारुकी, जयप्रकाश तिवारी अनवर शाही, राम भवन पांडे, हाफिज जहांगीर,शिव पूजन कनौजिया, मनोज तिवारी प्रधान, पवन मिश्र कटावा, मोहम्मद अतीक, मोहसिन सलीम, हाजी फिरोज अहमद, फरहान अहमद, जनेश्वर उपाध्याय, प्रदीप सिंह,संतोष तिवारी, अरशद पवार, अतिउल्लाह अंसारी,अशोक सिंह,सिराज अहमद, देवेंद्र तिवारी, नितिन मिश्रा, कुर्बान,फैजान शीतला साहू आदि लोग शामिल रहे।
शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय मंत्री कॉंग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जिला कार्यालय में शोक सभा आयोजित का श्रद्धांजलि अर्पित किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, और उनका असमय चले जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।