सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर में चलेगा सात दिवसीय रामायण अभिरुचि कार्यशाला कार्यक्रम

सात दिवसीय रामायण अभिरुचि कार्यशाला कार्यक्रम का शुभारंभ
सुल्तानपुर/कादीपुर – अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) शासन द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन रामायण एवं वेद कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05 मई 2025 से 13 मई 2025 तक रामचरितमानस गान एवं वाचन कार्यशाला सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्र ने राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, और कहा कि भगवान श्री राम का आदर्श चरित्र अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है, प्रभु श्री राम का अपने माता, पिता, गुरु, प्रजा, सेवक, मित्र भाई के साथ कैसा व्यवहार था, वैसा ही अपने जीवन में उतार कर चले तो जीवन मंगलमय ही होगा।
आज जो समाज परिवार राष्ट्र व मानव संस्कृति पर संकट के बादल छाए हैं वह निसंदेह मिट जाएंगे। कार्यक्रम के समन्वयक अवधेश कुमार मिश्र मुख्य प्रशिक्षक दीनबन्धु सिंह सहायक प्रशिक्षक कृष्णदेव सिंह एवं आशुतोष पान्डेय रहे। कार्यक्रम में 40 बहने एवं 20 भैया प्रतिभागी है।