जिला प्रशासन की ओर से ज्येष्ठ मंगलवार पर विशाल भंडारे का आयोजन, डीएम-एसपी ने किया प्रसाद वितरण

सुल्तानपुर। ज्येष्ठ माह के मंगलवार के पावन अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। धार्मिक आस्था और जनसेवा से जुड़े इस आयोजन की शुरुआत पूजन-अर्चन के साथ हुई, जिसके बाद भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूजन उपरांत तीनों अधिकारियों ने प्रसाद वितरण कर भंडारे की शुरुआत की।भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था में अपर जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी,एडिशनल एसपी सहित प्रशासनिक अमला पूरी तरह से जुटा रहा। अधिकारी स्वयं भी भंडारे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए प्रसाद वितरण में सहयोग करते नजर आए।कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत रहा। भंडारे में शांति,स्वच्छता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया।इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। लोगों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल धार्मिक भावना से जुड़ा है,बल्कि प्रशासन और आम जनता के बीच सहयोग और विश्वास का भी प्रतीक है।