
सुल्तानपुर। लखनऊ-वाराणसी रेल खंड के पखरौली रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक गंभीर हादसा हो गया। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इस घटना में अयोध्या निवासी जय प्रकाश पांडे ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में उनका एक पैर कट गया।जानकारी के मुताबिक,घायल यात्री अयोध्या जिले के पूरे देनई गांव के रहने वाले हैं। हादसे के तुरंत बाद उन्हें लखनऊ के चिकित्सा विश्वविद्यालय रेफर किया गया,जहां उनका इलाज जारी है।राजकीय रेलवे पुलिस के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।