
सुधा सिंह/News 22 live
सुल्तानपुर।अधिवक्ता महेंद्र मौर्या हत्याकांड को लेकर सियासत गरमा गई है।सोमवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अखंडनगर थाना क्षेत्र के मरुई किशुनदासपुर गांव पहुंचा,जहां मृतक के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की गई।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद राम भुआल निषाद ने कहा कि यह सुनियोजित हत्या थी,जिसमें प्रोफेशनल शार्प शूटर का इस्तेमाल किया गया है।उन्होंने दावा किया कि एक ही सटीक गोली से अधिवक्ता की जान ली गई।सांसद ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह प्रतिनिधिमंडल भेजा गया है। उन्होंने पुलिस पर जांच में लापरवाही और परिवार के सदस्यों से मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई और मुकदमा दर्ज होना चाहिए ताकि आगे किसी भी पीड़ित परिवार के साथ अन्याय न हो।इसके साथ ही सांसद ने सुल्तानपुर की बदहाल बिजली व्यवस्था पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार फर्जी आंकड़े गिनाकर जमीनी हकीकत छिपा रही है।
इस मुद्दे को वे सदन में उठाएंगे और संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करेंगे।राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज में लापरवाही से दो मौतों के मामले में भी सांसद ने कहा कि यदि परिजन समय से जानकारी देते,तो डॉक्टर पर कार्रवाई संभव थी।प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव,पूर्व विधायक संतोष पांडेय, विधायक मोहम्मद ताहिर खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा, महासचिव सलाउद्दीन, पूर्व विधायक भगेलू राम व पूर्व विधायक अरुण वर्मा,पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू, सहित अन्य नेता मौजूद रहे।