
नायाब के अनुसार, हत्या में गुलअफ्शां, उसके प्रेमी सद्दाम और अन्य लोग शामिल हैं। मृतक निहाल 14 जून से गायब थे। नायाब के अनुसार, उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। देर रात पुलिस की सूचना पर उन्हें पता चला कि निहाल की मृत्यु हो चुकी है। उसकी बॉडी मिली है। मृतक निहाल पुताई का काम करते थे। 22 वर्षीय निहाल की 15 जून को गुलअफ्शां के साथ निकाह होना तय था। निहाल को अपने साथ ले जाने वालों में सद्दाम फरमान और अनीस पर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सद्दाम, गुलअफ्शां के पड़ोस में रहता है। सद्दाम से गुलअफ्शां का अफेयर चल रहा था, जिसके साथ साजिश कर मृतक निहाल की हत्या कर दी गई। मृतक निहाल के भाई नायाब ने कहा कि मेरा भाई तो चला गया, मुझे इंसाफ चाहिए। परिजनों के मुताबिक, उन्होंने नाम से तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने सद्दाम फरमान और अनीस का नाम दिया है। दोनों का रिश्ता तय हुए 6 महीने हो चुके हैं और 15 जून को गुलअफ्शां के साथ निहाल का निकाह होना था।
फिलहाल, पुलिस ने फरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सद्दाम से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दो लोगों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है और उनकी निशानदेही पर ही निहाल का शव बरामद किया गया है। इस संबंध में रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गंज थाना क्षेत्र में निहाल नामक एक 22 वर्षीय युवक की मिसिंग को अंकित कराई गई थी। लगातार पुलिस पार्टियां इस मिसिंग पर्सन की तलाश में लगी हुई थी। विस्तृत पूछताछ से पता चला कि दो लोग निहाल को लेकर के गए थे। इन दोनों लोगों को पकड़ा गया, इसे विस्तृत पूछताछ की गई। गहन पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आया। इन दोनों लोगों ने अजीम नगर थाना क्षेत्र में निहाल की हत्या करके डेड बॉडी को छुपा दिया था। इनकी निशानदेही पर डेड बॉडी बरामद कर ली गई है। विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अब तक यह तथ्य संज्ञान में आया है की मर्डर में एक व्यक्ति का संबंध मृतक की मंगेतर के साथ था और उन्हीं लोगों ने इस कारण इसकी हत्या की घटना घटित की है। विस्तृत पूछताछ की जारी है पूछताछ में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।