
सुल्तानपुर – खेल निदेशालय द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता का आज दूसरे दिन शुभारंभ जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ जिसमें बालक बालिका एथलेटिक्स व बैटमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई, इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जानता युवामोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह हरी झंडी दिखा कर खेल का उद्घाटन किया ।
श्री सिंह ने कहा पिछले कई वर्षों से स्टेडियम निर्माणाधीन होने के कारण खिलाड़ियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन कहते हुए ये खुशी हो रही है कि स्टेडियम अपना खूबसूरत रूप ले चुका है कई वर्षों के बाद सुल्तानपुर स्टेडियम के खिलाड़ियों को युवा जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर जी के रूप में मिले है जो चार्ज लेने के बाद से लगातार खिलाड़ियों के प्रति काफी जागरूक हैं,खिलाड़ियों के भविष्य के प्रति चिंतित हैं,आपके नेतृत्व में बहुत ही बढ़िया प्रतियोगिता आयोजित हुई निश्चित ही ये सभी खेल कोच,संघ व खिलाड़ियों में उत्साह पैदा करेगी खेल निदेशालय द्वारा भारत सरकार की कई योजनाएँ चल रही हैं खिलाड़ियों को उस योजना का लाभ मिले खेल जगत में बच्चे जिले का नाम रोशन करें इसी शुभकामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर जिला महामन्त्री सचिन पाण्डे जी,जिला मंत्री अंकुर तिवारी जी,जिला वॉलीवाल संघ कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र मिश्रा जी,बैटमिंटन कोच श्याम धर ओझा जी, एथलेटिक्स कोच श्रीमती आशा जी,ओलम्पिक संघ जिलासचिव पंकज दुबे जी,दीपक श्रीवास्तव जी,हैंडबाल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा, कोषाध्यक्ष जिला हैंडबाल संघ, कुश्ती कोच यशवंत सिंह, सहित स्टेडियम कोच एवं खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे l