प्रदेश की 58 नगर पालिका में सुल्तानपुर चयनित ,मॉडल के रूप में विकसित होगा सुल्तानपुर सिटी : प्रवीण अग्रवाल
सुल्तानपुर – सुलतानपुर के नगर वासियों के लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है कि उत्तर प्रदेश में स्मार्ट पालिका विकसित करने हेतु चयनित 58 नगरीय निकायों में नगर पालिका परिषद सुलतानपुर का चयन प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है, जिसके लिए पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने यशस्वी मा0 मुख्यमन्त्री योगी जी व मा0 नगर विकास मन्त्री श्री ए0के0शर्मा जी का आभार व्यक्त किया। आज दिनांक 13.07.2025 को शासन एवं निदेशालय स्तर से नगर पालिका परिषद सुलतानपुर को स्मार्ट नगर पालिका विकसित करने हेतु नगर क्षेत्र में मानकों के अनुरूप उपलब्ध सुविधाओं एवं सम्पत्तियों का स्थलीय निरीक्षण कर गैप एनालिसिस करने नगरीय निकाय निदेशालय के सहायक निदेशक अधिकारी (लेखा) श्री अखिल सिंह एवं कन्सल्टेंट श्री परनीत द्वारा नगर क्षेत्र के विकास हेतु कार्यालय में पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल से चर्चा परिचर्चा कर परामर्श किया गया एवं तदोपरान्त अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के साथ सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद सुलतानपुर की परिसम्पत्तियों यथा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार, कार्यालय परिसर नगर पालिका, पर्यावरण पार्क, कान्हा गौशाला, वेन्डिंग जोन, समस्त चैराहों आदि का सर्वे करने के साथ-साथ मुख्यमन्त्री वैश्विक नगरोदय योजना में पालिका द्वारा प्रस्तावित नये पार्कों के सृजन, चैराहों के सौन्दर्यीकरण, आधुनिक तकनीकी युक्त डिजिटल आउटडोर एल0ई0डी0 विज्ञापन बोर्डों का अधिष्ठापन, नागरिक जनसुविधा केन्द्र, लाइब्रेरी व स्टडी सेन्टर का निर्माण, स्मार्ट रिकार्ड रूम, सी0सी0टी0वी0 कैमरा सुरक्षा सर्विलांस सिस्टम आदि प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें सहायक निदेशक (लेखा) अधिकारी ने पालिका परिसर में वृहद् स्वरूप में आमजनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु आधुनिक सुविधाओं युक्त डी0सी0सी0सी0 बनवाने का निर्देश दिया। इस योजना में शासन एवं निदेशालय स्तर से निर्देश प्राप्त होने पर सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम, आॅडिटोरियम, एक्जीबीशन सेन्टर, डिजिटल क्लासरूम युक्त सरकारी विद्यालय व आॅगनवाणी केन्द्र, साइनेज आदि कार्यों को कराये जाने हेतु पालिका द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा।