
सुल्तानपुर/खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे परिवार की सड़क हादसे के बाद माता और बेटे का शव सुल्तानपुर लाया जा रहा है। दुर्घटना के बाद बिटिया और पिता सुरक्षित हैं ।उपचार के बाद चिकित्सको ने छुट्टी दे दी।जबकि सुल्तानपुर से गए परिजनों के साथ मां और बेटे के शव को सुल्तानपुर के गल्ला मंडी स्थित पुस्तैनी घर लाया जा रहा है ।आपको बता दें की खाटू श्याम के दर्शन करके एक परिवार सुल्तानपुर वापस लौट रहा था ।
लेकिन उन्नाव पहुंचते ही आगरा एक्सप्रेस वे पर कार सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई ।बताया जाता है कि कार को गणेश अग्रहरि (पिता )चला रहे थे ।हादसे में बिटिया और पिता सुरक्षित बच गए हैं।। लेकिन दुर्घटना में माता दिव्या गुप्ता (40)और बेटे शुभ अग्रहरि (17) की मौत हो गई है।