1-जालौन DM राजेश कुमार पांडेय
2-शाहजहांपुर DM धर्मेंद्र प्रताप सिंह
3-अंबेडकरनगर DM अनुपम शुक्ला
4-महाराजगंज DM सन्तोष कुमार शर्मा
5-श्रावस्ती DM अजय कुमार द्विवेदी
6-ललितपुर DM अक्षय त्रिपाठी
7-मैनपुरी DM अंजनी कुमार सिंह
8-हमीरपुर DM घनश्याम मीणा
9-बहराइच DM मोनिका रानी
10-बरेली DM अविनाश सिंह
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जून महीने की रिपोर्ट जारी हो गयी है।जिसमें जालौन जिला CM की डैशबोर्ड रैंकिग में प्रदेश में अव्वल आया इस ज़िले की खासियत यह है कि वह 6 महीने से हर बार वह टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है
जालौन जिले के कलेक्टर के ओवर ऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही और दूसरे जिलों के जिलाधिकारीयो ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिसमे शाहजहांपुर दूसरे,अम्बेडकरनगर तीसरे, महाराजगंज चौथे और श्रावस्ती जिला पाँचवे स्थान पर आया ,ललितपुर छठवें ,मैनपुरी सातवें, हमीरपुर आठवे बहराइच नवे और बरेली दसवें स्थान पर आया है। *अन्य जिलों की वर्किंग फिसड्डी मानी जा रही है*।इन्हें अपने मातहतों को गलत निस्तारण पर रोक लगानी होगी,साथ ही टॉप टेन जिलाधिकारियों से सीख लेना होगा।प्रदेश में राजस्व,विकास और कानून व्यवस्था पर ओवर आल जिलों की मॉनिटरिंग हर महीने मुख्यमंत्री कार्यालय करता है।