दिल्ली NCRदेश

‘हमें रोकने के लिए ये…’, चुनाव प्रचार में पहली बार अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर हमला

Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की जनता को रोक रही है.

Delhi News: आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार इंडिया गठबंधन की अपनी सहयोगी कांग्रेस पर हमला बोला है. दिल्ली में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अब तो बीजेपी की हालत ये हो गई है कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि हमें बचा लो, हमें बचा लो. बीजेपी की LG से शिकायत करने की हिम्मत नहीं हुई तो संदीप दीक्षित से करवाई है. बीजेपी और कांग्रेस किस तरह से मिलकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लोगों को रोक रहे हैं आप देख रहे हो.”

केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हमने कहा था कि दिल्ली में हमारी सम्मान बनेगी तो महिला सम्मान योजना लाएंगे जिसमें हमने कहा था कि हर महिला को 2100 रुपये दिए जाएंगे, कैबिनेट प्रस्ताव पारित कर दिया था कि 1000 रुपये दिए जाएंगे.”

उन्होंने आगे कहा, ”हमने कहा था कि चुनाव जीतने पर 2100 देंगे, बुजुर्गों के लिए ऐलान किया था कि 60 साल के बुजुर्गों को उनके इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. ये दोनों योजनाएं इतनी हितकारी थी, जनता के पक्ष में थी. इन योजनाओं को जैसे ही रजिस्ट्रेशन करना शुरू किया इतनी लंबी लाइन लगने लगीं.”

हम क्या पैसे इकट्ठे कर रहे हैं- केजरीवाल

बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, ”जाहिर तौर पर बीजेपी की नींद उड़ गई. बीजपी बौखला गई. बीजेपी के कई नेताओं ने मुझे फोन कर कहा कि चुनाव तो खत्म हो गया. बोला कि जीतनी तो दूर की बात है  कि बीजेपी की जमानत जब्त होगी. इन्होंने अपने गुंडे भेजे. कैम्प उखाड़ने की कोशिश की. उन्होंने पुलिस भेजी. आज उन्होंने फर्जी जांच के आदेश दिए. किस चीज की होगी. कोई हम पैसे इकट्ठे कर रहे हैं. लोगों से कह  रहे हैं कि चुनाव के बाद योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आएं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!