
′सुल्तानपुर : प्राचीन लोहरामऊ देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष/अयोध्या मंडल अध्यक्ष पंडित शिवाकांत त्रिपाठी उर्फ सोखा प्रधान ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से एसपी ऑफिस में औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने और मनचलों पर प्रभावी कार्रवाई करने और श्रद्धालुओं के हित में ठोस कदम उठाने की बात कही। जय परशुराम युवा सेवा के संरक्षक जगदंबा प्रसाद गोस्वामी, जिला अध्यक्ष आशीष कुमार पाठक, , राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी उर्फ रिंकू, जिला अध्यक्ष आशीष कुमार पाठक, घनश्याम यादव ने मुलाकात के दौरान लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने को सराहनीय कदम बताया। इस अवसर पर एसपी ने आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
Sudha Singh