यूपी
एडवोकेट एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए अधिवक्ता

सुल्तानपुर – एडवोकेट एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए अधिवक्ता। उठाई गई अधिवक्ता के पूरे परिवार को एडवोकेट एक्ट का प्रावधान देने, लोकतांत्रिक स्वरूप को यथावत बनाए रखने, 10 लाख का मेडिकल क्लेम देने और अधिवक्ता की मृत्यु पर बीमा की धनराशि देने तथा नियम बनाने का अधिकार जो पूर्व में एडवोकेट एक्ट में था उसे बहाल करने, पंजीकरण के समय की धनराशि ₹500 वापस किए जाने समेत अन्य मांगें। बार अध्यक्ष रणजीत सिंह और महासचिव रमाशंकर पांडेय की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ला को दिया गया ज्ञापन।