यूपी
मंडी समिति से बनी सड़क हुई जर्ज़र, बनवाने के लिए लोगो ने की डीएम से शिकायत

फिरोज अहमद पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने डीएम से की शिकायत
सुल्तानपुर – बाई पास नकराही चौराहे से हियातनगर तक मार्ग जजर होने से आम जनता को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से तमाम रहागीर चोटहिल भी हो रहे हैं उपरोक्त मार्ग काफी दिनों से मरम्मत न होने से तमाम कठिनाईयां पैदा हो गयी है। उपरोक्त रास्ते के सन्दर्भ में कई बार लिखित प्रार्थना-पत्र मण्डी समिति को कई बार भेजा जा चुका है जिसपर आज तक कोई काम नहीं कराया गया जिसके सन्दर्भ में श्रीमान जी के यहाँ लिखित प्रार्थना-पत्र लेकर आया है