यूपी

जिले के सभी विकास खण्डों में 7 मार्च से 27 मार्च तक लगेगा शिविर ,इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की होगी नियुक्ति

सुल्तानपुर – डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है।

इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की नियुक्ति की जायेगी।प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है। जिसमें विकास खण्ड दूबेपुर ब्लॉक में 5 व 6 मार्च, प्रतापपुर कमैचा एवं कादीपुर ब्लॉक में 7 व 8 मार्च, कुड़वार एवं जयसिंहपुर ब्लॉक में 17 व 18 मार्च, दोसपुर एवं मोतिगरपुर ब्लॉक में 19 व 20 मार्च, करौंदी कला एवं कूड़ेभार ब्लॉक में 21 व 22 मार्च, धनपतगंज एवं भदैया ब्लॉक में 23 व 24 मार्च, बल्दीराय एवं अखंडनगर ब्लॉक में 25 व 26 मार्च, लंभुआ ब्लॉक में 27 मार्च, तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर के सीनियर भर्ती अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। वही सुपरवाइजर और अधिकारी के लिए इंटर और बीए पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेंटी मीटर और उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो। ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी और गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जैसे बनारस में बड़े बड़े होटल मंदिर, रेलवे मेट्रो, हॉस्पिटल जैसे बड़े बड़े जगह में तैनात कर दिया जाएगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं अन्य।

भर्ती अधिकारी

सत्येंद्र कुमार

7054726330

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!