
सुल्तानपुर। चार दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में निधन हुए समाजवादी पार्टी के विधानसभा सचिव लंभुआ अमरजीत यादव के परिजनों से मिलने आज समाजवादी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आवास रजवाड़े रामपुर पहुंचा।
इस दौरान पूर्व विधायक लंभुआ संतोष पांडेय, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद, सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष इनमुर्राहमन, जिला सचिव परमात्मा यादव, विधानसभा अध्यक्ष सतपाल यादव, वरिष्ठ नेता वाहिद खान और बबलू खान सहित कई समाजवादी नेताओं ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।इस दुखद घड़ी में पूर्व विधायक संतोष पांडेय और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी और भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही, उन्होंने अमरजीत यादव के दोनों बेटों की इंटर मीडियट (12वीं) तक की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेने का वादा किया।नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के हर सुख-दुख में साथ खड़ी है और दिवंगत अमरजीत यादव के परिवार को कभी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।