
सपा के एजेंडे को घर घर पहुंचना हमारा लक्ष्य-स्वामीनाथ यादव
सुल्तानपुर-इसौली विधानसभा में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक रवनिया पूरब के बहलोलपुर रोड पर विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक इसौली जनाब मोहम्मद ताहिर खान उपस्थित रहे बैठक का आयोजन मुरसलीन उर्फ बाबा द्वारा किया गया ,माननीय विधायक जी द्वारा ,क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला गया एवं भविष्य में बंचित ग्राम पंचायतों को बूथ स्तर तक विकास के क्रम में लाने का अश्वासन दिया गया विधानसभा अध्यक्ष श्री स्वामीनाथ यादव द्वारा पी डी ए , की बैठक प्रत्येक बूथो पर अनवरत चलाने के लिए संगठन के लोगों से अपील की गई साथ में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए भी पदाधिकारी से अनुरोध किया गया विधानसभा महासचिव रियाज अहमद द्वारा बाबा साहब के संविधान पर चर्चा व पी डी ए , पर्चा घर-घर पहुंचने की बात की गई इस मौके पर केशव राम यादव ,कासिम हुसैन ,सफीर, पठान , .राम शंकर यादव , डॉ नरेंद्र यादव ,गुलाम अब्बास , रघुनाथ यादव रंगी लाल राजेश यादव बृजेश यादव नरेंद्र यादव रमेश यादव बद्रीनाथ हृदय राम यादव आशीष यादव राजू तिवारी दुर्गा प्रसाद शर्मा राम गणेश जंगी कोटिया जौवाद अहमद ,प्रधान नौशाद साहिल खान सलीम उर्फ गुड्डू एवं कल्लू भाई आदि लोग मौजूद रहे