संसद में पास वक्फ कानून सबको लागू करना पड़ेगा-कलराज मिश्र

सुलतानपुर—वक्फ कानून पर काफी घंटे चर्चा होने के बाद संसद में पास हुआ है।इसे सबको लागू करना होगा। उक्त बातें एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने पत्रकारों से कही।
सोमवार को भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचन्द्र मिश्रा के एक निजी कार्यक्रम में मारवाड़ी धर्मशाला सीताकुंड पहुंचे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि संसद द्वारा पास कानून हर व्यक्ति को मानना चाहिए।वक्फ कानून में सुधार हुआ है। इसमें किसी का कोई नुक़सान नहीं है।देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है।पूर्व राज्यपाल के पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा आदि ने स्वागत किया। उक्त अवसर पर विधायक सीताराम वर्मा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सीताशरण त्रिपाठी, पूर्व विधायक जय नारायण तिवारी,विजय रघुवंशी,डा.शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।