टॉप न्यूज़यूपीराज्यलोकल न्यूज़
पुलिस की शानदार पहल पुलिस की सक्रियता से महिला सहायता परामर्श केंद्र द्वारा 03 जोड़े की विदाई

सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में महिला परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी सीमा सरोज, वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे, ,अपराध निरोधक समिति सचिव अमर बहादुर सिंह सदस्य के अथक प्रयासों से पति पत्नी के मध्य चल रहे विवाद को समझा बुझाकर पति के साथ विदाई कराई गई
यह प्रकरण काफी समय से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे मतभेदो को भूलाकर पति पत्नी आपस में एक साथ रहने के लिए राज़ी हो गए दोनो परिवारो ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। लगभग सैकड़ों परिवार जो मन मुटाव के चलते अलग अलग रह रहे थे वे आज परिवार परामर्श महिला सहायता केन्द्र के सदस्यों के अथक प्रयास से एक दूसरे के साथ जीवन यापन कर हसी ख़ुशी जीवन बसर कर रहे हैं पुलिस विभाग का यह बहुत ही सराहनीय कदम है।