नगर पालिका बोर्ड की बैठक, 98 करोड़ का बजट पास

सुल्तानपुर -वित्तीय वर्ष 2025-26 की बोर्ड बैठक नगर पालिका परिषद के सभागार में आहूति की गई, जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं को लेकर 98 करोड़ का सालाना बजट सर्व सम्मति से पास किया गया , जिसमें अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण कुमारअग्रवाल ने बताया कि बजट पास होने के बाद अनुमानित 95 करोड़ रुपए सरकार की विभिन्न योजनाओं में खर्च किया जायेगा,वही अध्यक्ष नगर पालिका ने बताया कि शहरी विकास योजना के तहत केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जाएगी उसको भी समय समय पर अपनी मांग भेजते रहेंगे जिसको पालिका द्वारा योजनाओं में खर्च किया जायेगा,वही नगर पालिका के बोर्ड बैठक में निर्माण , स्ट्रीट लाइट,स्वच्छता सहित तमाम मुद्दों पर सभासदों ने अपने विचार व्यक्त किए,
वही पालिका अध्यक्ष ने ई रिक्शा को लेकर कहा कि वर्ष 2021 में ई रिक्शा को लेकर गजट कराया गया था , जिसको लेकर टैक्सी टेम्पो ,लोडिंग अनलोडिंग के साथ ई रिक्शा से 10 रुपए प्रतिदिन या फिर 300 रुपए महीना लिया जा रहा है, पालिका अध्यक्ष ने आगे यह भी कहा कि जनहित को देखते हुए पालिका प्रशासन कार्य करती है , लेकिन जो लोग इस मामले में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उससे पालिका या पालिका बोर्ड से कोई सरोकार नहीं है ,वही उन्होंने आगे यह भी कहा जहां हमारे टैक्सी टेम्पो के स्टैंड बने हैं उन जगहों पर न जाकर ई रिक्शा वालों की मांग है कि चौक ,बाधमंडी पर ई रिक्शा स्टैंड दिया जाय जो काफी व्यस्ततम व जगहों की अनुपलब्धता के चलते असंभव है । सर्वसम्मति से पास इस बोर्ड की बैठक में सांसद राम भुआल निषाद , एम एल सी शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी सभासद गण उपस्थिति रहे ।